शहर में होगा फिजियोथेरापिस्ट का अखिल भारतीय सम्मेलन
फोटो- 28 फरवरी से दो दिवसीय आयोजन, शामिल होंगे देश भर के फिजियोथेरापिस्टवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बिहार फिजियोथेरापिस्ट संघ 28 फरवरी से दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन आइएपी कॉन 2015 का आयोजन करेगा. कार्यक्रम ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. जिसमें देश भर के फिजियोथेरापिस्ट शामिल होंगे. उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर फिजियोथेरापिस्ट क्लब के अध्यक्ष डॉ मुकुंद कुमार व […]
फोटो- 28 फरवरी से दो दिवसीय आयोजन, शामिल होंगे देश भर के फिजियोथेरापिस्टवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बिहार फिजियोथेरापिस्ट संघ 28 फरवरी से दो दिवसीय अखिल भारतीय सम्मेलन आइएपी कॉन 2015 का आयोजन करेगा. कार्यक्रम ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. जिसमें देश भर के फिजियोथेरापिस्ट शामिल होंगे. उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर फिजियोथेरापिस्ट क्लब के अध्यक्ष डॉ मुकुंद कुमार व महासचिव डॉ नवनीत शांडिल्य ने शनिवार को मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि सम्मेलन में भौतिक चिकित्सा पद्धति में हुए नये प्रयोगों व सुधारों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि भौतिक चिकित्सक किसी व्यक्ति के रोग का इतिहास जान कर व रोग की पहचान कर उपचार की योजना तैयार करते हैं. इसके अंतर्गत कार्डियोपल्मोनरी, जरा, स्नायु रोग, बाल रोग की चिकित्सा प्रदान की जाती है. इलाज में दवाइयों का प्रयोग नगण्य है, इसलिए मरीज को किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की चिंता नहीं रहती. प्रेस वार्ता में डॉ अलका किरण, डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ निक्की प्रसाद, डॉ मुसुदुल रहमान, डॉ अफरोज, डॉ नीरज, डॉ रितेश चरण, डॉ सतीश कुमार झा, डॉ राकेश कुमार, डॉ कुणाल विभू मुख्य रूप से मौजूद थे.