फोटो :: वातसल्य प्रेप स्कूल का हुआ उद्घाटन

फोटो दीपक 13 नंबर है. कैप्शन : स्कूल का उद्घाटन करती डॉ तारण रायमुजफ्फरपुर . गन्नीपुर में रविवार को वातसल्य प्रेप स्कूल का उद्घाटन बिहार विवि की सीसीडीसी डॉ तारण राय ने किया. मौके पर तारण राय ने कहा कि यहां बच्चों को भारतीय सभ्यता-संस्कृति से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को जैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 2:02 AM

फोटो दीपक 13 नंबर है. कैप्शन : स्कूल का उद्घाटन करती डॉ तारण रायमुजफ्फरपुर . गन्नीपुर में रविवार को वातसल्य प्रेप स्कूल का उद्घाटन बिहार विवि की सीसीडीसी डॉ तारण राय ने किया. मौके पर तारण राय ने कहा कि यहां बच्चों को भारतीय सभ्यता-संस्कृति से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों को जैसा संस्कार मिलेगा वह बड़े होकर वैसे ही बनेंगे. ऐसे में बच्चों में शुरू से ही संस्कार डालना चाहिए. मौके पर स्कूल के निदेशक कुमार सौरभ ने बताया कि यहां बेहतर से बेहतर शिक्षा बच्चों को देने का आश्वासन दिया. वहीं स्कूल की प्राचार्य गीतांजली रानी ने कहा कि यहां प्ले, नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी तक की शिक्षा दी जायेगी. यहां बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जायेगा. मौके पर केंद्रीय पुस्तकालय के सहायक अध्यक्ष डॉ केके चौधरी, डॉ रंजना झा, डॉ प्रणेश कुमार, शिक्षिका विजया लक्ष्मी सिन्हा, बलिराम सिंह, चंदन कुमार, प्रभात कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version