13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनियारी में जमीन कब्जाने को ले गोलीबारी

कुव्यवस्था : दूसरे दिन मठ की विवादित जमीन पर झोंपड़ी बनाने को जुटे थे लोग मनियारी : रामचंद्रा चौक ठाकुर जी सीताराम जी श्रीनिवास मठ की खाली जमीन हड़पने का विवाद दूसरे दिन और गहरा गया. रविवार को 12 बजे यहां दोनों ओर से पथराव हुआ. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई. इस फायरिंग […]

कुव्यवस्था : दूसरे दिन मठ की विवादित जमीन पर झोंपड़ी बनाने को जुटे थे लोग

मनियारी : रामचंद्रा चौक ठाकुर जी सीताराम जी श्रीनिवास मठ की खाली जमीन हड़पने का विवाद दूसरे दिन और गहरा गया. रविवार को 12 बजे यहां दोनों ओर से पथराव हुआ. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की गई. इस फायरिंग से कोई हताहत नहीं हुआ. जबकि पथराव में दोनों पक्षों से चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है. सभी का इलाज अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलने पर तीन थाने की पुलिस यहां पहुंच गई. विवाद बढ़ने के बाद अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह यहां पहुंचे. दोनों पक्षों के साथ काफी देर तक वार्ता की.

प्रशासन ने अगले आदेश तक इस मठ की जमीन पर दोनों पक्षों जाने से रोक लगा दिया है. मठ की जमीन पर कब्जा करने वालों ने एक एकड़ में लगी गेहूं की लहलहाती फसल को काट डाला. दोनों पक्ष एक दूसरे पर गोलीबारी करने का आरोप लगा रहे हैं. घायल शांति देवी ने कमलेश्वर राय गुट के तीन लोगों पर प्राथमिकी करायी है.

15 मिनट तक दोनों गुटों में पथराव

जानकारी के अनुसार, यहां मठ की बाकी बची खाली भूमि पर लोग कब्जा करने पहुंचे. झोपड़ी बनाने का काम शुरू हुआ. इसी बीच कमलेश्वर राय गुट के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. लेकिन झोपड़ी बनाने वाले लोग नहीं माने. विवाद बढ़ने पर कुछ लोग इस बीच फायरिंग करने लगे. दोनों पक्षों में मारपीट भी शुरू हो गयी. जमीन पर कब्जा करने वाले लोग कमजोर पड़ गये. इसी बीच पिटाई से झोपड़ी खड़ी करने गई शांति देवी व एक अन्य महिला घायल हो गयी. फिर यहां काफी संख्या में कब्जा करने वाले लोगों की भीड़ जुट गयी. फिर दोनों गुटों की ओर से पथराव शुरू हो गया. इसी बीच भीड़ में तीन राउंड गोलियां चली. शांति देवी व एक अन्य महिला का इलाज मनियारी अस्पताल में चल रहा है. कमलेश राय के पुत्र नागेंद्र राय व भोला राय का इलाज बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में चल रहा है.

तीन थाने की पुलिस बुलानी पड़ी

स्थिति बेकाबू देख मनियारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना मुख्यालय को दी. एसएसपी के निर्देश पर कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार व तुर्की ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां जिला से भी पुलिस बल को मंगाना पड़ा. जानकारी मिलने के बाद कुढ़नी सीओ अरुण कुमार सिंह, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने दोनों पक्षों के साथ वार्ता की. दोनों पक्षों की ओर से सहमति बनने पर पूरे प्रकरण की जांच के लिए प्रशासन ने आठ दिन का समय दिया है. आठ दिन में जमीन की जांच की जायेगी. अंतिम निर्णय नहीं आने तक दोनों पक्ष इस जमीन पर कोई भी निर्माण नहीं करेंगे. वार्ता में अखिल भारतीय मजदूर सभा के जिला कमेटी सदस्य रू दल कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष रामवृक्ष राम, राम कुमार राम व स्थानीय जिप सदस्य पति अशोक कुमार भगत समेत कई लोग मौजूद थे.

तीन लोगों पर प्राथमिकी

इसी बीच शांति देवी ने मनियारी थाने में आवेदन देकर कमलेश्वर राय गुट के भोला राय, नागेंद्र राय व नरेश राय पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. शांति देवी ने कहा, वह सड़क किनारे बकरी चरा रही थी. इसी दौरान कमलेश्वर राय के पुत्र नागेंद्र राय समेत सभी आरोपितों ने जाति सूचक शब्दों की बौछार करते हुए भाग जाने की धमकी देने लगा. विरोध करने पर डंडे से पिटाई कर दी. जिससे वह जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष ने कहा, कमलेश्वर राय गुट की ओर से नागेंद्र राय को भी गोली लगने की बात बतायी जा रही है. पुलिस अधिकारी को फर्दबयान के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया गया. दोनों पक्षों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

दोनों पक्षों को अगले निर्णय तक जमीन पर किसी भी निर्माण या आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. यह जमीन मठ की है. किसी के नाम इसका दाखिल खारिज नहीं किया गया है. जमीन की कागजात की जांच चल रही है.

अरुण कुमार सिंह, सीओ, कुढ़नी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें