ठंड से अस्पताल में घटी मरीजों की संख्या
मुजफ्फरपुर : कड़ाके की ठंड के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या आधी हो गयी है. पिछले दो दिनों से ओपीडी में काफी कम संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. पहले रोज 350 से 400 मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते थे. लेकिन अब इनकी संख्या 150 तक सिमट गयी है. अस्पताल में दिखाने के […]
मुजफ्फरपुर : कड़ाके की ठंड के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या आधी हो गयी है. पिछले दो दिनों से ओपीडी में काफी कम संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. पहले रोज 350 से 400 मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते थे.
लेकिन अब इनकी संख्या 150 तक सिमट गयी है. अस्पताल में दिखाने के लिए वैसे ही मरीज पहुंच रहे हैं, जिन्हें ठंड लगी हो या ठंड जनित बीमारियों से पीड़ित हों. एक्सीडेंटल केस को छोड़ कर अन्य मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है. अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या नगण्य हो गयी है. डॉक्टर कहते हैं कि पेट संबंधी बीमारी, ब्लड शूगर, हर्ट की समस्या वाले मरीज बहुत कम आ रहे हैं. गॉल ब्लाडर, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील सहित अन्य बीमारियों के ऑपरेशन के लिए मरीज भरती नहीं हो रहे हैं.
अस्पताल के वार्डो में भी मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है. मेडिसीन व सजर्री वार्ड की अधिकतर बेड खाली हैं. सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि इधर दो दिनों से बढ़ी ठंड ने जीवन की रफ्तार रोक दी है. जब तक लोग अपने मर्ज से बहुत परेशान नहीं हो रहे, इलाज के लिए नहीं आ रहे हैं.