11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची को लगी गोली

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के राजा पुनास गांव में शुक्रवार की सुबह गोली लगने से एक बच्ची जख्मी हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. देर शाम उसका अहियापुर पुलिस बयान दर्ज कर छानबीन में जुट गयी थी. जानकारी के […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के राजा पुनास गांव में शुक्रवार की सुबह गोली लगने से एक बच्ची जख्मी हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. देर शाम उसका अहियापुर पुलिस बयान दर्ज कर छानबीन में जुट गयी थी.

जानकारी के अनुसार, अहियापुर थाना क्षेत्र के राजा पुनास निवासी राज कुमार सहनी मजदूर है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब उसकी 11 साल की बेटी काजल कुमारी दरवाजे पर थी. इसी बीच उसके कनपटी व कान के पास आकर गोली लग गयी. गोली लगते ही वह लहूलुहान हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. वह काफी देर तक बेहोश थी. राज कुमार सहनी के दरवाजे पर रखे चौकी के नीचे से गोली का अगला भाग बरामद किया गया है. राजकुमार का कहना था कि उसके गांव के सामने नदी पार बीएमपी छह में सुबह से ही फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही थी. ज्यादा संभावना है कि वही से गोली आकर लगी हो.

पुलिस के दारोगा परमानंद सिंह को बयान दिया है कि वह दरवाजे पर खेल रही थी. इसी बीच दक्षिण दिशा की ओर से हवा में उड़ती हुई गोली आकर उसे लग गयी. संभावना है कि बीएमपी में ट्रेनिंग दौरान हो रही फायरिंग की गोली आकर लगी हो.

इधर, बीएमपी छह के समादेष्टा ललन मोहन प्रसाद ने पूरे घटना को साजिश बताते हुए कहा कि फायरिंग बट से गांव के दूरी में काफी अंतर है. ऐसे में गोली वहां कैसे जा सकती है.हालांकि घटना के बाद फायरिंग को बंद कर दिया गया है. यहां बता दें कि समस्तीपुर जिला बल के 50 सिपाही का हवलदार पद पर पदोन्नति होने के बाद उनका ट्रेनिंग बीएमपी छह में चल रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्हें फायरिंग बट पर ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस मामले में अहियापुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें