सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए आगे आये छात्र

प्रौढ़ सतत शिक्षा व प्रसार विभाग की ओर से सेंट जेवियर्स में आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रौढ़ सतत शिक्षा व प्रसार विभाग की ओर से सोमवार को गोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर्स में सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रथम सत्र में स्कूल के प्राचार्य डॉ दत्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. विषय प्रवेश विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

प्रौढ़ सतत शिक्षा व प्रसार विभाग की ओर से सेंट जेवियर्स में आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्रौढ़ सतत शिक्षा व प्रसार विभाग की ओर से सोमवार को गोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर्स में सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रथम सत्र में स्कूल के प्राचार्य डॉ दत्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. विषय प्रवेश विभाग की निदेशिका डॉ वंदना विजय लक्ष्मी ने किया. उन्होंने कहा कि हम एक सांस्कृतिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. आये दिन जिस तरह की घटनाएं घट रही है, उससे हर व्यक्ति शर्मशार है. हर बुद्धिजीवी का फर्ज बनता है कि वे भारतीय सभ्यता व संस्कृति को बचाने में अग्रसर हो. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आयी बीके अन्नू व खुशबू बहनों ने नैतिक मूल्यों को बचाने की दिशा में बच्चों को जानकारी दी. डॉ फणीशचंद्र ने छात्र-छात्राओं को मेडिटेशन कराया. डॉ रविभूषण सिंह ने भी अपने विचार रखे. दूसरे सत्र में छात्रों के साथ संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने अतिथियों के समक्ष अपने सवाल रखे. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशा किरण ने किया.

Next Article

Exit mobile version