बदमाशों ने मीना बाजार में हथियार दिखा कर छात्र से लूटा लैपटॉप

रविवार रात की है घटना, रिक्शा से जा रहा था छात्रमोतिहारी. शहर में मीना बाजार मेन रोड में रविवार की रात बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर छात्र श्रीभगवान कुमार से लैपटॉप व एक हजार रुपये नकद छीन लिया़ अपराधी पांच की संख्या में थे़ घटना बाटा शो रूम के पास की है़ छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 8:03 PM

रविवार रात की है घटना, रिक्शा से जा रहा था छात्रमोतिहारी. शहर में मीना बाजार मेन रोड में रविवार की रात बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर छात्र श्रीभगवान कुमार से लैपटॉप व एक हजार रुपये नकद छीन लिया़ अपराधी पांच की संख्या में थे़ घटना बाटा शो रूम के पास की है़ छात्र छौड़ादानो के जीतपुर गांव का रहने वाला है़ वह लैपटॉप लेकर रिक्शा से जा रहा था़ उसने बदमाशों से मिले होने के संदेह पर रिक्शा चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया़ उसका कहना है कि जिस रास्ते में घटना हुई है, रिक्शा चालक जबरन उसी रास्ते ले गया था़ इधर, पुलिस ने पूछताछ के बाद रिक्शा चालक को छोड़ दिया. इसको लेकर छात्र व उसके सहयोगियों ने सोमवार को थाना पहंुच कर शोर शराबा किया़ छात्र ने आरोप लगाया कि बदमाश जिस जगह पर लूटपाट कर रहे थे, ठीक उसके कुछ दूरी पर पुलिस जीप लगा कर खड़ी थी़ शोरगुल के बाद भी घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहंुची़ इधर प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि छात्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़

Next Article

Exit mobile version