पार्षद को 13 व मेयर को 60 हजार वेतन भत्ता की मांग

मुजफ्फरपुर. नगर-निगम का आमदनी बढ़ने के बाद अब पार्षद भी मासिक वेतन भत्ता का डिमांड शुरू कर दिये हैं. सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक के बाद वार्ड तीन के पार्षद मो अंजार के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल महापौर वर्षा सिंह से मुलाकात की. महापौर को मांग पत्र सौंपते हुए पार्षदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

मुजफ्फरपुर. नगर-निगम का आमदनी बढ़ने के बाद अब पार्षद भी मासिक वेतन भत्ता का डिमांड शुरू कर दिये हैं. सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक के बाद वार्ड तीन के पार्षद मो अंजार के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल महापौर वर्षा सिंह से मुलाकात की. महापौर को मांग पत्र सौंपते हुए पार्षदों ने कहा कि नगरपालिका एक्ट के तहत नगर-निगम रांची में पार्षदों को प्रत्येक माह हो रहे 13 हजार रुपये मासिक भत्ता का भुगतान होता है. जो अब मुजफ्फरपुर नगर-निगम के पार्षदों को भी होना चाहिए. इसके अलावा एक्ट में उप महापौर को 40 हजार एवं महापौर को 60 हजार रुपये प्रत्येक माह भुगतान करने का प्रावधान है. महापौर को ज्ञापन सौंपने वाले में पार्षद संजय पासवान, सीमा देवी, ममता सिंह, शीतल गुप्ता, अर्चना पंडित आदि शामिल है. इधर, महापौर ने कहा कि वे नगर आयुक्त को पत्र लिख प्रावधान के बारे में जानकारी लेंगे. इसके बाद स्टैंडिंग व बोर्ड में इस प्रस्ताव को रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version