डीएम व एसपी पर कार्रवाई की मांग

वामदल के नेताओं ने घटना स्थल पर जाकर पीडि़तों से की मुलाकातवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अजीतपुर घटना की वामदलों ने निंदा की है. विभिन्न कम्युनिष्ट पार्टियों ने तीखी निंदा की है. इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. एसयूसीआई राज्य कमेटी सदस्य अरुण कुमार सिंह, जिला सचिव अर्जुन कुमार व पूर्व मुखिया रामनरेश प्रसाद सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

वामदल के नेताओं ने घटना स्थल पर जाकर पीडि़तों से की मुलाकातवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अजीतपुर घटना की वामदलों ने निंदा की है. विभिन्न कम्युनिष्ट पार्टियों ने तीखी निंदा की है. इसके लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. एसयूसीआई राज्य कमेटी सदस्य अरुण कुमार सिंह, जिला सचिव अर्जुन कुमार व पूर्व मुखिया रामनरेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया व पीडि़त परिवारों से मिले. घटना की जानकारी लेने के बाद राज्य कमेटी सदस्य श्री सिंह ने कहा कि यह घटना समाज को कलंकित करने वाला है. भाकपा माले की राज्य स्तरीय टीम ने कहा है कि इसके लिए जवाबदेह जिला प्रशासन है. माले नेताओं ने जिले के डीएम व एसपी को निलंबित करने व दोषियों की गिरफ्तार करने व तीन महीने के अंदर न्यायिक जांच कराने की मांग की है. मांग करने वालों में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव व केंद्रीय कमेटी सदस्य मीना तिवारी, सकल ठाकुर व प्रभात भारद्वाज प्रमुख थे. इंसाफ मंच की ओर से भी जांच टीम अजीतपुर के घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. मंच ने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए एक महीने के अंदर न्यायिक जांच की मांग की है. जांच टीम में मो इफ्तखार आलम, सूरज कुमार सिंह, प्रो आफताब आलम व प्रो अरविंद कुमार डे शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version