आशा रियलिटी के प्रोपर्टी एक्सपों में उमड़ी लोगों की भीड़

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैचैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में लगाया गया था मेलाहोम लोन उपलब्ध कराने के लिए छह बैंकों ने लगाया था स्टॉलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार की रियल स्टेट कंपनी आशा रियलिटी ने रविवार को नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में प्रोपर्टी एक्सपो का आयोजन किया. मेले का शुभारंभ कंपनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:03 PM

विज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैचैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में लगाया गया था मेलाहोम लोन उपलब्ध कराने के लिए छह बैंकों ने लगाया था स्टॉलवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार की रियल स्टेट कंपनी आशा रियलिटी ने रविवार को नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में प्रोपर्टी एक्सपो का आयोजन किया. मेले का शुभारंभ कंपनी के निदेशक अश्विनी गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके राय, पीएनबी के मुख्य प्रबंधक यूसी पटनायक, एलआइसी हाऊसिंग फाइनांस के शाखा प्रबंधक केके अग्रवाल ने संयुक्त रू प से दीप जला कर व गणेश पूजन कर किया. मेले में पंजाब नैशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलआइसी हाऊसिंग फिनांस, यूनियन बैंक, एचडीएफसी, आइडीबीआइ ने आशा रियलिटी के सभी प्रोजेक्टों को मान्यता देकर होम लोन देने के लिए स्टॉल लगाया. मेले में काफी संख्या में उत्तर बिहार के लोगों ने फ्लैटों व लोन के संबंध में जानकारी ली. कई लोगों ने फ्लैटों की बुकिंग भी करायी. मेले में प्रमुख रू प से यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक शेखर कुमार, आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक विनय कुमार, देवीलाल, संजीव चौहान, डॉ भानु प्रसाद श्रीवास्तव, राकेश सहाय सहित कई लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version