पचास लोगों की हुई निशुल्क थाइराइड जांच
इनर ील क्लब की ओर से बथुआ नर्सिंग होम में लगाया गया शिविरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इनर ील क्बल की ओर से सोमवार को ब्रह्मपुरा स्थित बथुआ नर्सिंग होम में निशुल्क थाइरायड जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 लोगों की जांच की गयी. इस मौके पर डॉ विजया भारद्वाज ने जांच के लिए […]
इनर ील क्लब की ओर से बथुआ नर्सिंग होम में लगाया गया शिविरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इनर ील क्बल की ओर से सोमवार को ब्रह्मपुरा स्थित बथुआ नर्सिंग होम में निशुल्क थाइरायड जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 लोगों की जांच की गयी. इस मौके पर डॉ विजया भारद्वाज ने जांच के लिए आयी महिलाओं को एनेमिया से बचाव के लिए आयरन व विटामिन के टैबलेट भी दिये. कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष शोभा सलेमपुरिया, डॉ रागिनी रानी, अर्चना अनुपम, संगीता वर्मा व सुधा सिंह शामिल थीं.