छात्रवृत्ति के लिए हंगामा, एचएम को बंधक बनाया
फोटो :: दीपक फोल्डर में 5910, 5946- मामला उमवि विजयी छपरा का, बीइओ के आश्वासन पर माने छात्र व अभिभावकमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजयी छपरा के छात्रों एवं अभिभावको नेे छात्रवृति व पोशाक राशि के लिए सोमवार को जमकर हंगामा किया और प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी एवं शिक्षक संजीव कुमार को बंधक […]
फोटो :: दीपक फोल्डर में 5910, 5946- मामला उमवि विजयी छपरा का, बीइओ के आश्वासन पर माने छात्र व अभिभावकमुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजयी छपरा के छात्रों एवं अभिभावको नेे छात्रवृति व पोशाक राशि के लिए सोमवार को जमकर हंगामा किया और प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी एवं शिक्षक संजीव कुमार को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अशोक सहनी एवं दारोगा मिथलेश सिंह की पहल पर विद्यालय के कमरे का ताला खोल कर तकरीबन दो घंटे बाद उन्हें बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर आये बीइओ प्रेम कुमार से बच्चों ने शिकायत की. इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पंजियों को जब्त कर लिया और कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लौट गये. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. छात्रों व अभिभावकों का कहना था कि विद्यालय में छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि 2.23 लाख रुपये आयी हुई है. इसका वितरण 16 जनवरी को ही करना था. लेकिन उस दिन नहीं करके प्रधानाध्यापिका सोमवार को बिना राशि दिये ही वितरण पंजी पर छात्र-छात्राओं से हस्ताक्षर करवा रही थी. इसी को लेकर सभी आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव मंजु देवी ने बताया कि मैडम जी दस्तखत करके चली जाने का कहा.