12 नामजद व 2000 हजार अज्ञात पर प्राथमिकी
-सरैया थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज -पारू इंस्पेक्टर बने अनुसंधानक-अलग से भी प्राथमिकी करा सकते है पीडि़त-उपद्रवियों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अजीतपुर कांड में तोड़फोड़, लूटपाट व आगजनी की घटना में सरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के बयान पर 12 नामजद व 2000 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पारू […]
-सरैया थानाध्यक्ष के बयान पर मामला दर्ज -पारू इंस्पेक्टर बने अनुसंधानक-अलग से भी प्राथमिकी करा सकते है पीडि़त-उपद्रवियों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: अजीतपुर कांड में तोड़फोड़, लूटपाट व आगजनी की घटना में सरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के बयान पर 12 नामजद व 2000 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पारू सर्किल इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ को अनुसंधानक बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि बहिलवारा मालीटोला के कमल सहनी के पुत्र भारतेंदु के लापता होने की प्राथमिकी 11 जनवरी को दर्ज की गयी थी. रविवार को अजीतपुर गांव के सड़क किनारे स्थित गेहूं से खेत से उसका शव बरामद किया गया था. शव बरामद होने पर लोग उग्र होकर तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने लूटपाट कर आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इसमें कुछ की मौत भी हो गयी. घटना में शामिल कैलाश सहनी, रतन सहनी, मदन सहनी, यदुनंदन सहनी, पप्पू सहनी, हरेंद्र साह, महेंद्र साह, गुड्ूु भगत, रवि रंजन, सुरेश पासवान, संतोष पासवान व दीपक पासवान की पहचान कर गिरफ्तारी की गयी. घटना में दो हजार से अधिक लोग शामिल थे. इधर, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने कहा कि पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अगर कोई पीडि़त चाहे तो अलग से प्राथमिकी दर्ज करा सकता है. गिरफ्तार लोगों को पुलिस मंगलवार को जेल भेजेगी.