profilePicture

अभियुक्त गिरफ्तार, जेल

आदापुर. पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में से फरार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि धबधबवा गांव से कवल देवी मांझी, अली इमाम व पकड़ीया गांव से मिश्रीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बीडीओ ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 5:02 PM

आदापुर. पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में से फरार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि धबधबवा गांव से कवल देवी मांझी, अली इमाम व पकड़ीया गांव से मिश्रीलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बीडीओ ने की खाद्यान्न वितरण की जांचफोटो फाइल 20 रक्स 4 में पीडीएस दुकान की जांच करते बीडीओ.आदापुर. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में नवंबर माह के राशन का वितरण किया गया. राशन वितरण की निगरानी स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण साहु ने की. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ श्री साहु ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर, मूर्तिया, सिरिसिया कला व औरेया गांव में जविप्र दुकानदारों द्वारा मंगलवार को राशन का वितरण किया गया है, जिसकी जांच की गयी है. सभी जगहों पर वितरण सामान्य ढंग से हो रहा था. ज्ञात हो कि नवंबर के माह के वितरण के लिए पिछले एक सप्ताह में दो बार जविप्र दुकानदारों की बैठक करायी गयी है. इसके बाद मंगलवार को वितरण हुआ है.

Next Article

Exit mobile version