सेल टैक्स के अभियान में 16 गाडि़यां जब्त
मुजफ्फरपुर गोपालगंज के रास्ते एनएच पर जब्त हुई गाडि़यांजिले सहित दूसरे राज्यों के ट्रांसपोर्टर ले जा रहे थे सामानकई गाडि़यों का दूसरे राज्य के नाम पर था परमिट, कई के पास परमिट नहींवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग के धावा दल ने मंगलवार को 16 गाडि़यां जब्त की. सभी गाडि़यां मुजफ्फरपुर होकर गोपालगंज की […]
मुजफ्फरपुर गोपालगंज के रास्ते एनएच पर जब्त हुई गाडि़यांजिले सहित दूसरे राज्यों के ट्रांसपोर्टर ले जा रहे थे सामानकई गाडि़यों का दूसरे राज्य के नाम पर था परमिट, कई के पास परमिट नहींवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग के धावा दल ने मंगलवार को 16 गाडि़यां जब्त की. सभी गाडि़यां मुजफ्फरपुर होकर गोपालगंज की ओर जा रही थी. इनमें से अधिकांश गाडि़यों के पास दूसरे राज्य का परमिट था, लेकिन उसे खाली राज्य में ही किया जाना था. जबकि अन्य गाडि़यों के पास सामान का परमिट नहीं था. सभी गाडि़यों को जब्त कर लिया गया है. जांच के बाद उसे छोड़ा जायेगा. विभाग के सूत्रों की माने तो इन गाडि़यों में चार गाडि़यों पर सरसो तेल लदा था. अन्य गाडि़यों पर लकड़ी, खाद व विविध सामग्री रखी हुई थी. इसें इसमें से कई गाडि़यां शहर के ट्रांसपोर्ट की थी. जबकि अन्य गाडि़यां दूसरे राज्यों की भी थी. जब्त की गयी गाडि़यों में सूरज ट्रांसपोर्ट, सुप्रीम बिहार ट्रांसपोर्ट, सनराइज ट्रांसपोर्ट व बोकारो ट्रांसपोर्ट की गाडि़यां थी. जानकारी हो कि असम व बंगाल के नाम पर बाहर से विभिन्न गाडि़यों का परमिट बनाया जाता है. लेकिन सामान राज्य में ही उतार कर उसकी बिक्री कर ली जाती है. जिसका बिक्री कर राज्य के सेल टैक्स विभाग को नहीं मिल पाता.
