जंतु विज्ञान के बंडल में मिली एआइएच की कॉपी

मुजफ्फरपुर. स्नातक पार्ट टू परीक्षा के कॉपी मूल्यांकन के दौरान एक विषय के बंडल में दूसरे विषय की कॉपी मिलने का सिलसिला जारी है. विवि मनोविज्ञान विभाग के बाद एमडीडीएम कॉलेज में भी ऐसी गड़बड़ी सामने आ रही है. यहां विज्ञान विषयों की कॉपियों की जांच हो रही है. जांच के दौरान आरएलएसवाइ कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:03 PM

मुजफ्फरपुर. स्नातक पार्ट टू परीक्षा के कॉपी मूल्यांकन के दौरान एक विषय के बंडल में दूसरे विषय की कॉपी मिलने का सिलसिला जारी है. विवि मनोविज्ञान विभाग के बाद एमडीडीएम कॉलेज में भी ऐसी गड़बड़ी सामने आ रही है. यहां विज्ञान विषयों की कॉपियों की जांच हो रही है. जांच के दौरान आरएलएसवाइ कॉलेज के जंतु विज्ञान विषय के बंडल में प्राचीन भारतीय इतिहास की कॉपी मिली. परीक्षक ने इसकी सूचना तत्काल मूल्यांकन को-ऑर्डिनेटर को दी, जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना विवि प्रशासन को दे दी है. विवि मनोविज्ञान विभाग में भी कॉपियों के बंडल में अन्य विषयों की कॉपी मिली थी. इस मामले में प्रतिकुलपति डॉ प्रभा किरण ने आरएलएसवाइ कॉलेज बेतिया सहित तीन अन्य कॉलेजों, एलएनडी मोतिहारी, एमएसकेबी मुजफ्फरपुर व एसआरकेजी सीतामढ़ी के प्राचार्यों से स्पष्टीकरण पूछा है.

Next Article

Exit mobile version