सरैया कांड को लेकर शांति समिति की बैठक
मड़वन. सरैया थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव में हुई घटना के बाद मंगलवार को करजा थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों से शांति व सौहार्द का वातावरण बनाये रखने की अपील की गयी. मौके पर जिला पार्षद नीरा […]
मड़वन. सरैया थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव में हुई घटना के बाद मंगलवार को करजा थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों से शांति व सौहार्द का वातावरण बनाये रखने की अपील की गयी. मौके पर जिला पार्षद नीरा देवी, प्रमुख मो मोहसिन, राजद प्रखंड अध्यक्ष फारूक आजम, मुखिया नजमुल हक उर्फ लालबाबू अंसारी, गुलशन आरा, मो अरसद अली, मुखिया सैयद जान, पंसस केशव सिंह, पूर्व मुखिया रामनरेश प्रसाद सिंह आदि थे.तूफान टूर्नामेंट पर सरफराज इलेवन शहबाजपुर का कब्जा मड़वन. प्रखंड के चिकनौटा स्कूल मैदान में मंगलवार को तूफान टूर्नामेंट का सातवां फाइनल मैच खुराना इलेवन दामोदरपुर व सरफराज इलेवन शहबाजपुर टीम के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दामोदरपुर की टीम ने 54 रन बनाया. जवाब में सरफराज इलेवन कि टीम ने 14.4 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज नीतीश को मिला. सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मतीन को मिला. विजेता व उप विजेता टीम को जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार के सदस्य मो इसराइल मंसूरी, जदयू कांटी अध्यक्ष सौरभ कुमार शाही ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर आयोजक मो अफताब, श्याम, अनिल आदि थे.