दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें : सुशील मोदी

संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अजीतपुर की घटना के लिए पुलिस जिम्मेवार है. यदि पुलिस भारतेंदु के अपहरण के बाद सक्रिय होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. इसमें थानेदार व अनुसंधानक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:02 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अजीतपुर की घटना के लिए पुलिस जिम्मेवार है. यदि पुलिस भारतेंदु के अपहरण के बाद सक्रिय होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. इसमें थानेदार व अनुसंधानक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. श्री मोदी जैतपुर में घटनास्थल के मुआयना व पीडि़त परिवारों से मिलने के बाद बहिलवारा गांव पहुंचे, जहां भारतेंदु के परिवार के साथ ही गांव के अन्य लोगों से मिले. कमल सहनी के दरवाजे पर पत्रकारों से बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल है. एक सीएम बनने को बेताब हैं तो दूसरे सीएम की कुरसी बचाने को. विधि व्यवस्था से इस सरकार को कोई मतलब नहीं है. जबतक भाजपा सरकार में थी, तबतक विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हुई. किसी में हिम्मत नहीं थी कि इस तरह की घटना को अंजाम दे. अजीतपुर व बहिलवारा के लोग आपस में प्रेमपूर्वक रहते थे. आखिर कौन सी ऐसी स्थिति बनी कि यह दिन देखना पड़ा. उन्होंने साफ तौर पर इसके लिए सरकार व पुलिस को जिम्मेदार ठहराया. मोदी ने कहा, भारतेंदु के अपहरण के बाद पुलिस ने आरोपित को क्यों नहीं गिरफ्तार किया. निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस रात में पहंुचती है. सोये अवस्था में यह कहा जाता है कि एसपी साहब गवाही देने के लिए बुलाते हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है. पुलिस मामले को शांत करने के बदले लोगों को भड़का रही है. लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. वे इसके लिए सीएम से बात कर निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version