सद्गुरु श्री शिरडी साईं संस्थान ने बांटा कंबल
मुजफ्फरपुर. सदगुरु श्री शिरडी साईं संस्थान की ओर से मंगलवार को शहर के कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों ने रामदयालु स्टेशन, छाता चौक, मलंग स्थान, माड़ीपुर व गोबरसही सहित विभिन्न जगहों पर घूमकर कंबल बांटा. मौके पर विमल छापडि़या, डॉ मोहित, डॉ दीपक जैन,अनिल भरतीया, सौरभ झा, […]
मुजफ्फरपुर. सदगुरु श्री शिरडी साईं संस्थान की ओर से मंगलवार को शहर के कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों ने रामदयालु स्टेशन, छाता चौक, मलंग स्थान, माड़ीपुर व गोबरसही सहित विभिन्न जगहों पर घूमकर कंबल बांटा. मौके पर विमल छापडि़या, डॉ मोहित, डॉ दीपक जैन,अनिल भरतीया, सौरभ झा, प्रिंसू मोदी, सुशील छापडि़या, आदित्य विक्रम, विनय छापडि़या, सुनील बंकाव सुमन तिवारी मौजूद थे.