15 अगस्त को नहीं निकलेगी झांकी
* डीएम ने की तैयारी की समीक्षाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
* डीएम ने की तैयारी की समीक्षा
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा.
इस अवसर पर बीएमपी, डीएपी, होमगार्ड, एनसीसी एनसीसी जूनियर व सीनियर बालक वर्ग, एनसीसी जूनियर व सीनियर बालिका वर्ग, फायर ब्रिगेड, सैप, स्काउट व गाइड आदि के 11 प्लाटून शामिल होंगे.
हालांकि इस बार झांकी नहीं निकाली जायेगी. रात्रि में आम्रपाली ऑडिटोरियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें ग्रामीण परिवेश से जुड़े लोक कला व नृत्य की प्रस्तुति होगी. वहीं, दोपहर में फैंसी खेल प्रतियोगिता होगी. कार्यक्रम का आगाज प्रभात फेरी से होगा. इसमें सरकारी व गैर सरकारी स्कूल की छात्र व छात्राएं शामिल होंगी. कार्यक्रम स्थल की तैयारी के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिशा निर्देश दिया गया.
परेड मैदान की साफ–सफाई, मंच निर्माण व रंगाई–पुताई का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा गया. बैठक में डीडीसी प्रणव कुमार, अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर, स्थापना उपसमाहर्ता उमेश सिंह, नजारत उप समाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.