कॉमन सर्विस सेंटर में जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम

– चुनाव आयोग चलायेगा रजिस्ट्रेशन व करेक्शन अभियान – अनुमंडल पूर्वी में जिला स्तरीय केंद्र की स्थापना – 27 जनवरी से ईजी रजिस्ट्रेशन व करेक्शन अभियान – कॉमन सेंटर में मिलेगी नौ सुविधाएं उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमतदाता सूची में नाम जुड़वाने व सुधार के लिए विधानसभा चुनाव से पहले एक और मौका आयोग की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

– चुनाव आयोग चलायेगा रजिस्ट्रेशन व करेक्शन अभियान – अनुमंडल पूर्वी में जिला स्तरीय केंद्र की स्थापना – 27 जनवरी से ईजी रजिस्ट्रेशन व करेक्शन अभियान – कॉमन सेंटर में मिलेगी नौ सुविधाएं उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरमतदाता सूची में नाम जुड़वाने व सुधार के लिए विधानसभा चुनाव से पहले एक और मौका आयोग की ओर से दिया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग मतदाता दिवस (25 जनवरी) के बाद विशेष योजना ईजी रजिस्ट्रेशन व करेक्शन अभियान चलायेगा. इसके तहत जिला स्तर पर पूर्वी अनुमंडल कार्यालय में सेंटर की स्थापना होगी. यहां मतदाता सूची में आसानी से नाम जुड़वाने व सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं. ग्रामीण स्तर पर लोगों को यह सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम दिया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग ने इस कार्य के लिए सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग से करार किया है. हालांकि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम सुविधा लेने वालों को मामूली शुल्क देना होगा. मतदाता सूची संबंधी नौ तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए अलग-अलग शुल्क लिया जायेगा. सेवा का नाम निर्धारित शुल्क निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने 10 निर्वाचक सूची में नाम विलोपन 10 मतदान केंद्र के नाम बदलने के लिए 10 निर्वाचक सूची में संशोधन हेतु 10 रंगीन मतदाता फोटो पहचान पत्र 30 सर्च सेवा 3 निर्वाचक सूची की मुद्रित तिथि 2 मतदाता फोटो पहचान पत्र का आवेदन 10 डुप्लीकेट वोटर कार्ड पर अभियान नकली वोटर कार्ड बनवाने वालों की धर-पकड़ के लिए जल्द ही अभियान चलेगा. इसके लिए पदाधिकारियों की टीम बनेगी. बता दें कि वोटर आई कार्ड में डुप्लीकेट लोगों का मामला सामने आने पर प्रशासन हरकत में आ गया है.

Next Article

Exit mobile version