अजीतपुर कांड में 12 आरोपित गये जेल, पूर्व मुखिया फरार

-थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी- देर शाम कोर्ट किया गया पेश फोटो भी दीपक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: भारतेंदु हत्याकांड के बाद अजीतपुर गांव के एक टोले में हुए उपद्रव की घटना में मंगलवार को पुलिस ने 12 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही एक आरोपित बैद्यनाथ सहनी की तलाश में छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

-थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी- देर शाम कोर्ट किया गया पेश फोटो भी दीपक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: भारतेंदु हत्याकांड के बाद अजीतपुर गांव के एक टोले में हुए उपद्रव की घटना में मंगलवार को पुलिस ने 12 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही एक आरोपित बैद्यनाथ सहनी की तलाश में छापेमारी जारी है .वह पूर्व मुखिया है. पकड़े जाने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था. देर शाम न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी एसडीजेएम वीरेंद्र कुमार के न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट के निर्देश पर पारू थाना क्षेत्र के कोअरिया निवासी कैलाश सहनी, बहिलवारा निवासी मदन भगत, रतन सहनी, पप्पू सहनी, हरेंद्र साह, महेंद्र साह, कुढ़नी के गढ़ुआ निवासी यदुनंदन सहनी, बहिलवारा रूपनाथ निवासी गुडू भगत, अजीतपुर निवासी सुरेश पासवान, संतोष पासवान, दीपक पासवान को जेल भेजा गया है. इन सभी पर थानाध्यक्ष के बयान पर धारा 147,148,149,324,325,326,307,436,307,436,380,427,302,153ए,295ए,363 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अपहृत भारतेंदु का शव गेहूं के खेत में गड़ा था. उसका हाथ का स्वेटर दिखाई पड़ रहा था, इसी पर लोग उग्र हो गये. विक्की के घर पर हमला बोल दिया. तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा घर जल गया. यहां बता दें कि थानाध्यक्ष के बयान पर एक दर्जन से अधिक नामजद व हजारों अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version