देर शाम तक शहर में हुआ फ्लैग मार्च… अजीतपुर कंपाइल

– फोटो है. दीपक. 39 मुजफ्फरपुर. वरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर शहर में सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील व नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें शहर के तमाम थानेदार के अलावा जिला पुलिस के बल, दंगा नियंत्रण बल व सीआरपी के जवान शामिल थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

– फोटो है. दीपक. 39 मुजफ्फरपुर. वरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा के निर्देश पर शहर में सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील व नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें शहर के तमाम थानेदार के अलावा जिला पुलिस के बल, दंगा नियंत्रण बल व सीआरपी के जवान शामिल थे. यह मार्च जिला पुलिस कंट्रोल रूम से निकाला गया. इसके बाद वहां से सरैयागंज टावर होते हुए बनारस बैंक चौक, कमरा मोहल् ला, मिठनपुरा के पुरानी बाजार चौक, मस्जिद चौक, खादी भंडार चौक, सतपुरा, नीम चौक, मझौलिया, माड़ीपुर, मेहंदी हसन चौक होते हुए पुन: जिला पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे. वहीं, शाम में एसएसपी के निर्देश पर ब्रह्मपुरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज डे व दारोगा एसडी राम के नेतृत्व में मेहंदी हसन, नूनफर, सोडा गोदाम मोहल् ला, माड़ीपुर समेत कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें सीआरपी के चार दर्जन से अधिक जवान शामिल थे.े

Next Article

Exit mobile version