कैसे दूंगा मैट्रिक की परीक्षा, कुछ भी नहीं बचा

फोटो भी है माधव 109 वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: 15 साल के मो शाहिद के किताबों को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था. मारपीट के दौरान जख्मी होने के बाद उसने किसी तरह भाग कर जान बचायी थी. घटना के बाद से वह लालगंज के श्री राम नर्सिंग होम में भरती था. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 1:02 AM

फोटो भी है माधव 109 वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: 15 साल के मो शाहिद के किताबों को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था. मारपीट के दौरान जख्मी होने के बाद उसने किसी तरह भाग कर जान बचायी थी. घटना के बाद से वह लालगंज के श्री राम नर्सिंग होम में भरती था. मंगलवार को जब अपने घर की हालत देखी तो उसके आंखों में आंसू भर गया. उसे चिंता था कि वह अब कैसे परीक्षा देगा. उसके घर में कुछ नहीं बचा है. अजीतपुर हाई स्कूल में दशवीं का वह छात्र है. रविवार को कोचिंग से पढ़ाई कर लौटा था. हल्ला होने पर वह घर में बंद हो गया था. थोड़ी ही देर में उसके भी घर को घेर कर तोड़फोड़ होने लगा. घर के अंदर घुस कर उस पर लाठी से हमला कर दिया. छिपने की कोशिश भी की, लेकिन बच नहीं पाया. लालगंज में थे छह भरती लालगंज के नर्सिग होम में अजीतपुर के छह लोग भरती थे. अभी भी गांव के तनवीर, इल्यिास व लाडली का इलाज किया जा रहा है. वही जावेद , मो शाजिद व मो शाबिर इलाज करा कर लौट आये है. लौटने के बाद उनके घर की स्थिति