अजीतपुर में दो दर्जन मजिस्ट्रेट तैनात

मुजफ्फरपुर: अजितपुर गांव में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में 18 मजिस्ट्रेट के साथ दो दर्जन पुलिस पदाधिकारी की डय़ूटी लगायी गयी है. इसी तरह दो दर्जन पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है. सभी अधिकारियों को पाली वार डय़ूटी बांटी गयी है. 24 घंटे के लिए अलग-अलग शिफ्ट बनाया गया है. जिन पदाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:21 AM
मुजफ्फरपुर: अजितपुर गांव में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में 18 मजिस्ट्रेट के साथ दो दर्जन पुलिस पदाधिकारी की डय़ूटी लगायी गयी है. इसी तरह दो दर्जन पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है. सभी अधिकारियों को पाली वार डय़ूटी बांटी गयी है. 24 घंटे के लिए अलग-अलग शिफ्ट बनाया गया है.
जिन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, इनमें वरीय उपसमाहर्ता संजय राय, मिड डे मील प्रभारी पदाधिकारी संदीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शफीक, जिला आपूर्ति पदापधिकारी हरिनारायण पासवान, वरीय उपसमाहर्ता नूर अहमद सिवली, वरीय उपसमाहर्ता जावेद अहसन अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी मनौवर अंजुम, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनिल तिवारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्यक्रम पदाधिकारी जिया उल होदा खां, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी सतीश कुमार शर्मा, सिद्धार्थ कुमार, बीडीओ मड़वन, योगेंद्र सिंह, सीओ मड़वन, मोहन पांडेय, सीओ कांटी, अजय कुमार प्रिंस, बीडीओ कांटी, पंकज कुमार, बीडीओ साहेबगंज, सुमन कुमार, सीओ साहेबगंज, राजीव कुमार, बीडीओ कुढ़नी, अरुण कुमार सिंह, सीओ कुढ़नी, रवि रंजन, बीडीओ बोचहां, दिनेश कुमार, सीओ बोचहां, श्रम पर्वतन पदाधिकारी मो जफरुल हसन, सहायक अभियंता कपिलदेव कुंवर, विजय कुमार झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, श्रीकांत गोस्वामी, कनीय अभियंता, चंद्रशेखर प्रसाद, सहायक अभियंता व रामेश्वर बैठा प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हैं. इसकेअलावा आधा दर्जन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी हैं. इसके अलावा वरीय पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता भानू प्रताप सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रतिनियुक्ति स्थल
अजितपुर, मलंग चौक, अजितपुर मोड़, जवाहर चौक, बेलसर जाने वाली चौक के पास, मलंग चौक से अजितपुर चौक की गश्ती, सहदानी, बखरा, बसैठा बाजार, जवाहर चौक से अजितपुर चौक पर प्रतिनियुक्ति है.

Next Article

Exit mobile version