शहर के कई स्थानों पर नहीं रहेगी बिजली
मुजफ्फरपुर. शहर के कई स्थानों पर गुरुवार को बिजली नहीं रहेगी. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल का दावा है कि फीडर लोड बंटवारे व एरियल बंच केबल लगाने के लिए इन इलाकों में बिजली नहीं मिलेगी. 11 केवी टाउन फीडर और 11 केवी बैरिया फीडर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे को बिजली आपूर्ति […]
मुजफ्फरपुर. शहर के कई स्थानों पर गुरुवार को बिजली नहीं रहेगी. बिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल का दावा है कि फीडर लोड बंटवारे व एरियल बंच केबल लगाने के लिए इन इलाकों में बिजली नहीं मिलेगी. 11 केवी टाउन फीडर और 11 केवी बैरिया फीडर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे को बिजली आपूर्ति नहीं होगी. कंपनी का दावा है कि एबी केबल में 3 फेज लाइन , एक न्यूट्रल तार एवं एक स्ट्रीट लाइन तार का प्रावधान है. ए बी केबल के प्रयोग करने से उपभोक्ताओं को बिजली की बेहतर आपूर्ति, फ्यूज कॉल्स की समस्या, वोल्टेज फ्लक्चुएशन, लो वोल्टेज, ट्रिपिंग से निजात मिलेगी.