कॉलेज को नहीं मालूम, कब शुरू हुआ कोर्स

फोटो :: विवि का लोगो- मामला आरएसएस कॉलेज चोचहां का- लोक सूचना के प्रथम प्राधिकार के समक्ष आया मामला- विवि परीक्षा व रजिस्ट्रेशन विभाग के सहयोग से प्राचार्य जवाब देने का निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआरएसएस कॉलेज चोचहां में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने की संबद्धता कब मिली. किस वर्ष कितने छात्रों का नामांकन हुआ. ये कुछ ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:02 PM

फोटो :: विवि का लोगो- मामला आरएसएस कॉलेज चोचहां का- लोक सूचना के प्रथम प्राधिकार के समक्ष आया मामला- विवि परीक्षा व रजिस्ट्रेशन विभाग के सहयोग से प्राचार्य जवाब देने का निर्देशसंवाददाता, मुजफ्फरपुरआरएसएस कॉलेज चोचहां में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने की संबद्धता कब मिली. किस वर्ष कितने छात्रों का नामांकन हुआ. ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं, जिसकी पूरी जानकारी खुद कॉलेज प्रबंधन को भी नहीं है. इसका खुलासा मंगलवार को विवि में लोक सूचना के प्रथम प्राधिकार की बैठक में हुआ. डॉ ध्रुव कुमार सिंह ने यह जानकारी प्राचार्य से मांगी थी. मामला सामने आने पर प्राधिकार के रू प में कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने प्राचार्य को विवि रजिस्ट्रेशन व परीक्षा विभाग के सहयोग से मांगी गयी सूचना पंद्रह दिनों के भीतर वादी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसकी एक कॉपी प्राधिकार के समक्ष भी प्रस्तुत करनी होगी. एक अन्य मामला भाइयों के आपसी विवाद से जुड़ा है. विवि स्टोर में कार्यरत उदय कुमार सिन्हा के भाई अजय कुमार सिन्हा ने उनके वेतन में अपनी हिस्सेदारी का दावा किया. उनका तर्क था कि चूंकि उनके भाई की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर हुई है, ऐसे में उन्हें भी इसका लाभ मिलना चाहिए. प्राधिकार ने इस पर कोई भी फैसला देने से इनकार करते हुए दोनों भाइयों को आपसी बातचीत मामले को सुलझाने का सुझाव दिया. हालांकि मामला विवि से जुड़ा है, ऐसे में जरू रत पड़ने पर इसके लिए कानूनी सलाह लेने का आश्वासन भी दिया. बैठक में कुल सत्रह मामलों की सुनवाई हुई. इसमें से दस मामलों का निष्पादन कर दिया गया. मौके पर लोक सूचना पदाधिकारी डॉ रघुनंदन प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version