रेल गार्ड अपहरण:: गिरफ्तार आरोपित के पता का हुआ सत्यापन
मुजफ्फरपुर. रेल गार्ड आनंद मोहन अपहरण कांड में गिरफ्तार आरोपित अश्विनी कुमार उर्फ अश्विनी दूबे के पता का सत्यापन कराने के लिए रक्सौल रेल पुलिस का जवान बुधवार को अहियापुर थाना पहुंचा. जहां से थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर के निर्देश पर दारोगा परमानंद सिंह ने पता का सत्यापन किया. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर […]
मुजफ्फरपुर. रेल गार्ड आनंद मोहन अपहरण कांड में गिरफ्तार आरोपित अश्विनी कुमार उर्फ अश्विनी दूबे के पता का सत्यापन कराने के लिए रक्सौल रेल पुलिस का जवान बुधवार को अहियापुर थाना पहुंचा. जहां से थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर के निर्देश पर दारोगा परमानंद सिंह ने पता का सत्यापन किया. वह अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर गांधी नगर रोड नंबर दो के निवासी अजय दूबे का पुत्र है. 19 नवंबर को रेल गार्ड आनंद मोहन की पत्नी ने रेल थाना रक्सौल में अपने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. रेल पुलिस इसमें कार्रवाई करते हुए अश्विनी को हिरासत में लिया था. उसके बाद उसे 25 नवंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.