शांति समिति तय करेगी सरस्वती पूजा के जुलूस का रू ट
फोटो :: विवि का लोगो- सीनेट हॉल में आज होगी बैठक- एसडीओ पूर्वी व टाउन डीएसपी भी होंगे शामिलमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित शांति समिति की बैठक गुरुवार को सीनेट हॉल में होगी. इसमें कुल 44 सदस्य शामिल हैं. बैठक में मुख्य रू प […]
फोटो :: विवि का लोगो- सीनेट हॉल में आज होगी बैठक- एसडीओ पूर्वी व टाउन डीएसपी भी होंगे शामिलमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित शांति समिति की बैठक गुरुवार को सीनेट हॉल में होगी. इसमें कुल 44 सदस्य शामिल हैं. बैठक में मुख्य रू प से सरस्वती पूजा के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव रोकने के लिए रणनीति तैयार करना होगा. साथ ही इसमें पीजी ब्वॉजय हॉस्टल, केंद्रीय पुस्तकालय व एलएस कॉलेज में पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए रू ट पर चर्चा होगी. हर वर्ष मूर्ति विसर्जन के दौरान गर्ल्स हॉस्टल के सामने छात्रों के हुड़दंग को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने जुलूस गर्ल्स हॉस्टल के समीप से गुजरने पर रोक लगा दी है. सूत्रों की मानें तो विवि थाना ने पीजी हॉस्टल वन व थ्री से निकलने वाले जुलूस का मार्ग कलमबाग चौक स्थित पानी टंकी से एलएस कॉलेज होते हुए निकालने के पक्ष में है. बैठक में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रू प में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व पुलिस प्रशासन की ओर से टाउन डीएसपी अनिल कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे. विवि थानाध्यक्ष विजय कुमार को भी इसमें आमंत्रित किया गया है. शांति समिति के अन्य सदस्यों में कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, सीसीडीसी डॉ तारण राय, विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा, प्राचार्य एलएस कॉलेज डॉ अमरेंद्र नारायण यादव, डॉ नित्यानंद शर्मा, डॉ त्रिभुवन प्रसाद सिंह, उप कुलसचिव प्रथम गुलजार राम के अलावा पीजी ब्वॉयज-गर्ल्स हॉस्टल के वार्डेन व अधीक्षक, ठक्कड़बप्पा हॉस्टल के अधीक्षक एवं सभी हॉस्टल के तीन-तीन प्रतिनिधि हैं.