हटाये गये एनसीडी कर्मी, ओपीडी बंद
एनसीडी कर्मियों की संविदा समाप्ति के बाद सदर अस्पताल में बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी बंदवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबुजुर्गों व विकलांगों के लिए सदर अस्पताल में चल रहा विशेष ओपीडी बंद हो गया है. एनसीडी के कर्मियों की संविदा खत्म होने के कारण अब अस्पताल में इनके लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था नहीं है. इन्हें […]
एनसीडी कर्मियों की संविदा समाप्ति के बाद सदर अस्पताल में बुजुर्गों के लिए विशेष ओपीडी बंदवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबुजुर्गों व विकलांगों के लिए सदर अस्पताल में चल रहा विशेष ओपीडी बंद हो गया है. एनसीडी के कर्मियों की संविदा खत्म होने के कारण अब अस्पताल में इनके लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था नहीं है. इन्हें सुबह व शाम वाले ओपीडी में ही इलाज कराना पड़ेगा. ओपीडी बंद होने की सूचना नहीं दिये जाने के कारण दोपहर में आने वाले मरीजों को शाम के ओपीडी खुलने तक इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि राज्य स्वास्थ्य समिति ने ओपीडी सेवा फिर से शुरू करने के लिए दोबारा वैकेंसी निकाल कर कर्मचारियों व डॉक्टर की बहाली का आश्वासन दिया है. लेकिन कितने दिनों में सेवा फिर से शुरू की जायेगी, इसकी अवधि निर्धारित नहीं की गयी है. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि तात्कालिक व्यवस्था के लिए सोचा जा रहा है. डॉक्टरों की कमी होने के कारण व्यवस्था को बनाये रखने में परेशानी हो रही है.