मौसी के 25 हजार रुपये लेकर खुद घर से भागा था निखिल
कोर्ट में स्वीकारोक्ति बयान – मौसी का फोन आने पर भय से फरार हुआ था- रामदयालु से ट्रेन पकड़ कर हाजीपुर चला गया था- पिता ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी – आरोपित विजय, सोनू व चंदन पर हो चुका है चार्जशीटसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनिखिल ने बुधवार को कोर्ट में बयान दिया कि उसका अपहरण नहीं […]
कोर्ट में स्वीकारोक्ति बयान – मौसी का फोन आने पर भय से फरार हुआ था- रामदयालु से ट्रेन पकड़ कर हाजीपुर चला गया था- पिता ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी – आरोपित विजय, सोनू व चंदन पर हो चुका है चार्जशीटसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनिखिल ने बुधवार को कोर्ट में बयान दिया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था. वह खुद से फरार हो गया था. घर में मौसी ने पच्चीस हजार रुपये रखे थे, जिसे मैंने निकाल लिया था. घटना के दिन विजय, सोनू व चंदन के डेरा पर पार्टी हो रही थी. उसी समय मौसी का फोन आया कि पच्चीस हजार रुपया क्या हुआ, तुमने लॉकर से निकाला था. इस पर वह घर आने की बात कह कर फरार हो गया. फोन आने पर वह डर गया था. रामदयालु स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर तुर्की चला गया था. पापा को फोन कर किडनैप होने की जानकारी खुद से दी थी. वहीं से हाजीपुर की ट्रेन पकड़ ली. वहां पहुंच कर एक ट्रक को हाथ देकर रोका, उसी ट्रक से नवादा चला गया. पांच सितंबर से दीपावली तक ट्रक पर ही आता-जाता रहा. उसके बाद ट्रक के मैनेजर के पास सुभई गांव चला गया. वहीं पर गाय को खिलाता था. उसने अपने पिता के साथ जाने की इच्छा जतायी है. कोर्ट के आदेश पर उसे पिता को सौंप दिया गया है. इधर, निखिल के बयान के बाद मामला उलझ गया है. पुलिस तीनों आरोपित के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि निखिल का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है. बयान के आधार पर तीनों को जमानत मिल जायेगी. परिजनों ने तीनों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.