जरूरतमंदों के बीच बांटा गया कंबल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सदगुरु श्री शिरडी साईं संस्थान की ओर से बुधवार को शहर के कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों ने मुशहरी, बेला, धीरनपट्टी, रोहुआ,मालीघाट व बनारस बैंक चौक सहित विभिन्न जगहों पर घूमकर कंबल बांटा. इस मौके पर तुलसी सिंघानिया, अनिल भरतीया, सुनील बंका, विमल […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सदगुरु श्री शिरडी साईं संस्थान की ओर से बुधवार को शहर के कई स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों ने मुशहरी, बेला, धीरनपट्टी, रोहुआ,मालीघाट व बनारस बैंक चौक सहित विभिन्न जगहों पर घूमकर कंबल बांटा. इस मौके पर तुलसी सिंघानिया, अनिल भरतीया, सुनील बंका, विमल छापडि़या, पंकज मित्तल, आदित्य विक्रम सहित कई लोग मौजूद थे.