बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के झपहां ओवर ब्रिज के पास मंगलवार को हुई बस-ट्रक भिड़ंत में बुधवार को बीआर 06पी 5119 के बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी मृतक ट्रक चालक मो. जफीर के पुत्र मो आजाद के फर्द बयान पर किया गया है. मो. आजाद ने बताया कि उसके पिता […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के झपहां ओवर ब्रिज के पास मंगलवार को हुई बस-ट्रक भिड़ंत में बुधवार को बीआर 06पी 5119 के बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी मृतक ट्रक चालक मो. जफीर के पुत्र मो आजाद के फर्द बयान पर किया गया है. मो. आजाद ने बताया कि उसके पिता ट्रक (नंबर बीआर 30 बी 6003) चलाते थे. वह सदर थाना के दीघरा से सीतामढ़ी जाने के लिए निकले थे. ट्रक पर गैस सिलिंडर लदा हुआ था. इसी बीच झपहां के पास बस के चालक की लापरवाही की वजह से बस ने ट्रक में टक् कर मार दी. इसमें मो. जफीर(ट्रक चालक) की मौत हो गयी. फिलहाल बस का चालक व खलासी फरार है.