एमसीआइ की टीम ने पीएचसी में सफाई के दिये निर्देश

कांटी. एसकेएमसीएच का निरीक्षण करने आयी एमसीआइ टीम के सदस्यों ने बुधवार को स्थानीय पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. डॉ डी नाथ के नेतृत्व में आयी टीम ने घुम-घुम कर पीएचसी के ओपीडी, प्रसव कक्ष व रिकार्ड रूम की जांच की. इस दौरान डॉ डी नाथ ने पीएचसी परिसर में गंदगी का अंबार देखते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:02 PM

कांटी. एसकेएमसीएच का निरीक्षण करने आयी एमसीआइ टीम के सदस्यों ने बुधवार को स्थानीय पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. डॉ डी नाथ के नेतृत्व में आयी टीम ने घुम-घुम कर पीएचसी के ओपीडी, प्रसव कक्ष व रिकार्ड रूम की जांच की. इस दौरान डॉ डी नाथ ने पीएचसी परिसर में गंदगी का अंबार देखते ही भड़क गये. उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने के दिशा में आवश्यक निर्देश दिये. मरीजों के लिए स्वच्छ शुद्ध पेय जल मिले, इसके लिए पीएचसी प्रभारी डॉ यूपी चौधरी को तलब किया. डॉ चौधरी ने प्रसव कक्ष व ओपीडी में लगे आरओ सिस्टम से पेय जल मुहैया कराने की बात कही. पीएचसी प्रभारी ने ओपीडी में मरीजों की संख्या क्षमता से बाहर बताते हुए डॉक्टरों की कमी जाहिर की. करीब घंटे भर निरीक्षण के बाद टीम पीएससी के अन्य कार्यकलाप पर संतोष जाहिर करते हुए की टीम वापस लौट गयी. मौके पर डॉ अरुण कुमार सिंह सहित पीएचसी कर्मी मौजूद थे.कांटी में ठंड लगने से युवक की मौत कांटी. नगर पंचायत वार्ड एक में मंगलवार की रात ठंड लगने से फकीरा पासवान के 36 वर्षीय पुत्र लखेंद्र पासवान की मौत हो गयी. मौत की पुष्टि करते हुए मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि के लिए पूर्व नपं अध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने आर्थिक मदद की.

Next Article

Exit mobile version