शादी से इनकार करने पर प्रेमी गया जेल

– मंगलवार को मंदिर में हुआ था हंगामा – गायघाट के मैठी का है रंजन – प्रेमिका ने लगाया यौन शोषण का आरोप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रेमिका के साथ शादी से इनकार करने पर रंजन को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. वह गायघाट थाना के मैठी इलाके का रहने वाला है. आरएस कॉलेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:02 PM

– मंगलवार को मंदिर में हुआ था हंगामा – गायघाट के मैठी का है रंजन – प्रेमिका ने लगाया यौन शोषण का आरोप वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रेमिका के साथ शादी से इनकार करने पर रंजन को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. वह गायघाट थाना के मैठी इलाके का रहने वाला है. आरएस कॉलेज में पढ़ता है. उसके खिलाफ सिकंदरपुर की रहने वाली युवती ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. उसका कहना है कि वह तीन माह की गर्भवती है. पीडि़ता का कहना है कि दो साल पूर्व उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. मोबाइल पर मिस कॉल से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. रंजन के साथ उसका दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. गर्भवती होने के बाद वह बार-बार शादी से इनकार कर रहा था. परिजनों के ठुकराने पर वह चाची के पास रह रही थी. मंगलवार को उसे संतोषी माता मंदिर बुलाया था, लेकिन शादी से इनकार कर भागने लगा था. धर्मशाला चौक पर ट्रैफिक पुलिस की मदद से उसे पकड़ा गया था. वहीं रंजन का कहना था कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध बना ही नहीं था. वह जबरदस्ती शादी का दबाव डाल रही थी.

Next Article

Exit mobile version