ट्रेनों के लेट होने से आरएमएस में देरी से पहुंच रहा डाक
मुजफ्फरपुर. ट्रेनें लेट होने से एक ओर यात्री परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर इससे डाक सेवा भी प्रभावित है. ट्रेनें की लेट लतीफी से आरएमएस में डाक देरी से पहुंच रहे हैं. इससे उत्तर बिहार में महत्वपूर्ण डाक समय से नहीं भेजा जा रहा है. आरएमएस में प्रतिदिन सुबह छह बजे आने वाला डाक शाम […]
मुजफ्फरपुर. ट्रेनें लेट होने से एक ओर यात्री परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर इससे डाक सेवा भी प्रभावित है. ट्रेनें की लेट लतीफी से आरएमएस में डाक देरी से पहुंच रहे हैं. इससे उत्तर बिहार में महत्वपूर्ण डाक समय से नहीं भेजा जा रहा है. आरएमएस में प्रतिदिन सुबह छह बजे आने वाला डाक शाम को चार बजे पहुंच रहा है. नतीजा, दिन की डाक छंटाई करने वाले इसकी छंटाई नहीं कर पा रहे हैं, जबकि रात्रि ड्यूटी में डाक छंटाई करने वाली कर्मचारियों की कमी को लेकर काम प्रभावित है. इससे डाक समय पर भेजा नहीं जा रहा है. करीब सौ बोरा सामान्य डाक आरएमएस में फंसा पड़ा है. एकाएक अधिक लोड बढ़ जाने के कारण पहले से ही कम कर्मचारी इसकी छंटाई कर नहीं पाते हैं. आलम यह है कि इन डाक की बैग को एक बोरी में करके रख दिया गया है. धीरे धीरे डाक का निष्पादन किया जा रहा है. आरएमएस से स्पीड पोस्ट दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चपारण में स्पीड पोस्ट भेजी जाती है. जबकि सामान्य पत्र मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर भेजे जाते है. ::: बयान :::ट्रेन लेट होने के कारण डाक देरी से पहुंच रहा है. एकाएक अधिक बैग आ जाने से इसकी छंटाई में समय लग रहा है. निष्पादन किया जा रहा है.पीके श्रीवास्तव, अधीक्षक रेल डाक सेवा