profilePicture

कांटी थर्मल में आज आयेंगे सहायक श्रमायुक्त

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकांटी थर्मल में सहायक श्रमायुक्त (सेंट्रल) गुरुवार को आयेंगे. इनका कार्यक्रम 23 जनवरी को भी तय है. यहां मजदूरी नियम के विपरीत हो रहे भुगतान से संबंधित आरोपों की जांच करेंगे. कांटी विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधीन काम कर रही छह कंपनियों को इस मामले में नोटिस दिया गया है. यहां कर्मचारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:02 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकांटी थर्मल में सहायक श्रमायुक्त (सेंट्रल) गुरुवार को आयेंगे. इनका कार्यक्रम 23 जनवरी को भी तय है. यहां मजदूरी नियम के विपरीत हो रहे भुगतान से संबंधित आरोपों की जांच करेंगे. कांटी विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधीन काम कर रही छह कंपनियों को इस मामले में नोटिस दिया गया है. यहां कर्मचारियों को इपीएफ नहीं देने व मनमाने तरीके से हटाने का भी आरोप है. मजदूर नारद भगत, राजेश कुमार के नेतृत्व में मजदूरों ने सहायक श्रमायुक्त (पाकुड़) से मिल कर पूरे मामले की जानकारी दी थी. विद्युत मजदूर यूनियन और केवीएसएस द्वारा मजदूरों से जुड़े सात मामले में उठाये गये थे. सभी मामलों में कंपनियों को नोटिस थमाया गया है. सभी कंपनियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. नोटिस आने के बाद कंपनियों में हड़कंप व्याप्त है. वहीं मजदूरों में खुशी की लहर है. यह जानकारी कांटी विकास संघर्ष समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है.

Next Article

Exit mobile version