इसके अलावा जिन लोगों ने घटना के बाद से गांव में अमन बहाली का प्रयास किया. उनमें जदयू के जिलाध्यक्ष गणोश भारती, जिला महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद, पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार, पूर्व मंत्री राम विचार राय, राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश यादव, महताब खान, जदयू जिला प्रवक्ता सुबोध कुमार व इरफान दिलकश प्रमुख थे.
शांति बहाली के लिए हो बैठक
मुजफ्फरपुर: अजीजपुर व बहिलवारा के लोगों के बीच शांति बहाली के लिए स्थानीय स्तर पर बैठक होनी चाहिए. इसमें आसपास की पंचायतों के मुखिया व गणमान्य लोग शामिल हों, जिसमें वो सामाजिक सद्भाव की जिम्मेवारी लें. ये कहना है राजद के प्रदेश प्रवक्ता इकबाल समी का, जिन्होंने अजीजपुर गांव में आगजनी की घटना के बाद […]
मुजफ्फरपुर: अजीजपुर व बहिलवारा के लोगों के बीच शांति बहाली के लिए स्थानीय स्तर पर बैठक होनी चाहिए. इसमें आसपास की पंचायतों के मुखिया व गणमान्य लोग शामिल हों, जिसमें वो सामाजिक सद्भाव की जिम्मेवारी लें. ये कहना है राजद के प्रदेश प्रवक्ता इकबाल समी का, जिन्होंने अजीजपुर गांव में आगजनी की घटना के बाद शांति बहाली के लिए बढ़-चढ़ कर काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है