शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च
कटरा. थाना क्षेत्र के पहसौल, खंगुरा, बंधपुरा, बैगनी, तेहवारा, चकमाधव, बुधनगरा, चीचरी आदि गांवों में सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. नेतृत्व डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने की. इसमें थानाध्यक्ष रामबालक यादव, राम नारायण महतो, देव कुमार सिंह आदि शामिल थे. […]
कटरा. थाना क्षेत्र के पहसौल, खंगुरा, बंधपुरा, बैगनी, तेहवारा, चकमाधव, बुधनगरा, चीचरी आदि गांवों में सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया. नेतृत्व डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने की. इसमें थानाध्यक्ष रामबालक यादव, राम नारायण महतो, देव कुमार सिंह आदि शामिल थे. धान खरीद के लिए पैक्स अध्यक्षों की बैठक कटरा. प्रखंड कार्यालय के ट्रायसम भवन में गुरुवार को धान खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें सभी पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद करने के लिए निर्देश दिया गया. अध्यक्षता बीसीओ प्रमोद कुमार ने की. मौके नर बाबू साहेब ठाकुर, चितरंजन प्रसाद सिंह, विनोद कुमार सिंह आदि थे. भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान कटरा. प्रखंड के लखनपुर पासवान चौक पर गुरुवार को भाजपा की ओ से स्टॉल लगाकर सदस्यता प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार, नवल ठाकुर, रामश्रेष्ठ सहनी, मोहन ठाकुर, रामकुमार शर्मा, मनीष कुमार, अशोक साह आदि थे.कटरा में आधार कार्ड बनाने के लिए लगा शिविरकटरा. प्रखंड के यजुआर पश्चिमी व सोनपुर पंचायत में गुरुवार को आधार कार्ड बनाने को लेकर कैंप का शुभारंभ हुआ. बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में आधार कार्ड बनाने लिए कैंप लगाया जायेगा.