अजीजपुर कांड :: रेडक्रॉस ने बांटा 470 कंबल
मुजफ्फरपुर. सरैया प्रखंड के अजीजपुर में रेडक्रॉस सोसाइटी ने राहत सामग्री का वितरण किया. सोसाइटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी पीडि़त परिवारों के बीच 470 कंबल, चूड़ा पांच क्विंटल, मीठा उनासी किग्रा, किचेन सेट 125 पीस और 125 पीस मग का वितरण किया गया है. वितरण […]
मुजफ्फरपुर. सरैया प्रखंड के अजीजपुर में रेडक्रॉस सोसाइटी ने राहत सामग्री का वितरण किया. सोसाइटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी पीडि़त परिवारों के बीच 470 कंबल, चूड़ा पांच क्विंटल, मीठा उनासी किग्रा, किचेन सेट 125 पीस और 125 पीस मग का वितरण किया गया है. वितरण में रेड क्रॉस के कर्मी अनिल कुमार, पुष्कर विद्यार्थी आदि ने सहयोग किया.