कर्पूरी जयंती मनाने को लेकर राजद की बैठक

बंदरा. राजद कार्यालय पर गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन रामनरेश साह ने की. बैठक में 31 जनवरी को गायघाट के कर्पूरी स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गयी. इस मौके पर पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि समारोह का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 8:02 PM

बंदरा. राजद कार्यालय पर गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन रामनरेश साह ने की. बैठक में 31 जनवरी को गायघाट के कर्पूरी स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गयी. इस मौके पर पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि समारोह का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे करेंगे. जबकि पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल मुख्य अतिथि होंगे. भाजपा की ओर से कर्पूरी जयंती मनाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा दिखावे और विश्वासघात की पार्टी है. बैठक में युवा राजद नेता दिनेश राय ने प्रखंड से एक हजार कार्यकर्ताओं के समारोह में शामिल होने की बात कही. बैठक में रामबृक्ष सहनी, जनक सहनी, दिनेश राय, उपेंद्र राय, नरेश शर्मा, कैलाश दास मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version