बिजली की तार से ट्रक में लगी आग

फोटो ::: दीपक फोल्डर में एसकेएमसीएच नाम से – एक लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल-बैरिया रोड में गुरुवार की शाम बिजली के झुलते तार से कार्टून लदे ट्रक में आग लग गयी. ड्राइवर व खलासी ने ट्रक से कूद कर जान बचायी. ट्रक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:02 PM

फोटो ::: दीपक फोल्डर में एसकेएमसीएच नाम से – एक लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल-बैरिया रोड में गुरुवार की शाम बिजली के झुलते तार से कार्टून लदे ट्रक में आग लग गयी. ड्राइवर व खलासी ने ट्रक से कूद कर जान बचायी. ट्रक में करंट दौड़ते ही आगे का दोनों चक्का ब्लास्ट कर गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल ने तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में एक लाख से अधिक की क्षति आंकी गयी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया. बताया जाता है कि एचआर 55 क्यू 3584 नंबर के ट्रक पर स्थानीय एक गोदाम से खाली कार्टून लाद कर ट्रक आगे बढ़ा. सड़क किनारे से गुजरे बिजली के तार के संपर्क में ट्रक आ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली से स्पर्श होते ही ट्रक का अगला चक्का जोरों की आवाज के साथ ब्लास्ट किया. इससे ट्रक के आगे का शीशा चूर-चूर हो गया और बॉडी में आग लग गयी. आग को देख आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी. किसी ने दमकल को सूचना दी. दमकल ने आग पर काबू पा लिया.

Next Article

Exit mobile version