अधिकारियों से रो-रो कर अपने दर्द बयां कर रही थी मैहरून

मड़वन. सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर में हुई घटना की पीडि़ता मैहरून निशा का रो-रो कर बुरा हाल था. उसके आंसू थम नहीं रहे थे. लोग उसे समझा बुझा कर धैर्य दिला रहे थे. बार-बार कह रही थी कि उपद्रवियों ने उसके जेठ मो अख्तर व उसके नाती मुन्ना को मार डाला. वही उसके पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 10:02 PM

मड़वन. सरैया थाना क्षेत्र के अजीजपुर में हुई घटना की पीडि़ता मैहरून निशा का रो-रो कर बुरा हाल था. उसके आंसू थम नहीं रहे थे. लोग उसे समझा बुझा कर धैर्य दिला रहे थे. बार-बार कह रही थी कि उपद्रवियों ने उसके जेठ मो अख्तर व उसके नाती मुन्ना को मार डाला. वही उसके पति की मृत्यु कुछ दिन पहले ही हुई थी. वह बड़े ही कष्ट व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती थी. ग्रामीणों ने बताया कि मैहरून निशा की बेटी खुशबू खातून का निकाह मई में होने वाला था. निकाह के लिये घर में रखे जेवर-जेवरात, कपड़ा, बर्तन व शादी के जोड़े सब खत्म हो गये. गांव में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से वह रो-रो कर अपने दर्द बयां कर रही थी. लेकिन सभी उसके दर्द को सुनकर सांत्वना दे रहे थे. अब मैहरून निशा को अपनी लड़की के निकाह की चिंता सताने लगी है.

Next Article

Exit mobile version