profilePicture

बोचहां में शांति समिति की बैठक

बोचहां. प्रखंड के कर्णपुर दक्षिणी व भुताने पंचायत में गुरुवार को लोगों ने शांति व्यवस्था व भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया. वहीं सरैया की घटना को लेकर लोगों ने दु:ख प्रकट किया. बैठक में मुखिया विष्णुदेव सहनी, सरपंच रामकरण सहनी, युवा जदयू नेता सरोज कुमार सहनी, सरपंच शशिबाला देवी, नंद किशोर राउत, उपेंद्र ठाकुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 10:02 PM

बोचहां. प्रखंड के कर्णपुर दक्षिणी व भुताने पंचायत में गुरुवार को लोगों ने शांति व्यवस्था व भाईचारा कायम रखने का संकल्प लिया. वहीं सरैया की घटना को लेकर लोगों ने दु:ख प्रकट किया. बैठक में मुखिया विष्णुदेव सहनी, सरपंच रामकरण सहनी, युवा जदयू नेता सरोज कुमार सहनी, सरपंच शशिबाला देवी, नंद किशोर राउत, उपेंद्र ठाकुर, हुसना परवीन, शंभु ठाकुर, कुंती देवी, सीमा देवी, सोनम देवी, किशोर राम, दारोगा प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. बोचहां पीएचसी में जीवन रक्षक दवाओं का अभावबोचहां. पीएचसी में जीवन रक्षक दवाओं का दो सप्ताह से अभाव है. इससे मरीज बाजार से दवा खरीदने को मजबूर हैं. पीएचसी में कफ सीरप, एंटीबायोटिक, बी कॉम्प्लेक्स, आयरन की गोली, एफएम, डायलोना, एंटी रैबीज वैक्सीन सहित कई महत्वपूर्ण दवाओं का अभाव है. पंद्रह दिन पूर्व तक पीएचसी में पांच से छह सौ मरीज का ओपीडी में प्रति दिन इलाज होता था. इन दिनों सौ मरीज भी नहीं पहुंच रहे हैं. इमरजेंसी मरीज को सीधे रेफर कर दिया जाता है. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी मदन किशोर ने बताया कि दवाओं की कमी है. मुख्यालय को इसकी सूचना दी गयी है. एक सप्ताह के अंदर स्थिति सामान्य हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version