चालक को नशा सुंघा कर ऑटो लूटा

संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में एक बार फिर ऑटो लुटेरा गिरोह सक्रिय हो गया है. बुधवार की शाम जुरन छपरा से कच्ची-पक्की के लिए दो लोगों ने साढ़े तीन सौ रुपये किराये पर ऑटो लिया. ऑटो पर सवार होने के बाद करीब दो घंटे तक इमलीचट्टी व आसपास इधर-उधर चालक को घुमते रहा. रात करीब आठ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:02 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में एक बार फिर ऑटो लुटेरा गिरोह सक्रिय हो गया है. बुधवार की शाम जुरन छपरा से कच्ची-पक्की के लिए दो लोगों ने साढ़े तीन सौ रुपये किराये पर ऑटो लिया. ऑटो पर सवार होने के बाद करीब दो घंटे तक इमलीचट्टी व आसपास इधर-उधर चालक को घुमते रहा. रात करीब आठ बजे ऑटो चालक को कच्ची-पक्की की ओर चलने को कहा. रास्ते में सुनसान जगह देख ड्राइवर के मुंह पर रुमाल रख कर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद चालक को सड़क किनारे फेंक कर दोनों लुटेरे ऑटो लेकर फरार हो गये. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. ड्राइवर का नाम राजकुमार राय बताया जा रहा है. वह सदर थाना के खबड़ा मारमतपुर का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version