अजीजपुर में मारे गये लोगों को दी गयी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरपुर. सरैया प्रखंड के अजीजपुर गांव में हुई अमानवीय घटना पर बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह चेतना मंच की कार्य समिति की बैठक हुई. बैठक में मृतक की आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट किया गया. घटना में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सचिव रेड क्रॉस द्बारा पीडि़तों को दी गयी राहत सामग्री पर संतोष […]
मुजफ्फरपुर. सरैया प्रखंड के अजीजपुर गांव में हुई अमानवीय घटना पर बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह चेतना मंच की कार्य समिति की बैठक हुई. बैठक में मृतक की आत्मा की शांति के लिए शोक प्रकट किया गया. घटना में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, सचिव रेड क्रॉस द्बारा पीडि़तों को दी गयी राहत सामग्री पर संतोष व्यक्त करते हुए उनके प्रयास की प्रशंसा की गयी. बैठक में अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, राज नारायण राय, संजीव कुमार महंत, नवीन कुमार, लाल बाबू सिंह उपस्थित थे. प्रगतिशील सीनियर सिटिजन्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संगठन कार्यालय में आयोजित की गयी. इसमें सरैया प्रखंड के अजीजपुर गांव में हुई हिंसा व आगजनी पर चिंता व्यक्त की गयी. अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अजीजपुर की यह घटना मानवीयता की हत्या है. ऐसी दुखद घटना में हर व्यक्ति का यह कर्तव्य होता है कि टूटे समाज को जोड़ने के लिये सफल प्रयास करे. बैठक में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक में डॉ राज नारायण राय, हरि राम मिश्र, बीपी शाही, जेसी झा, संतोष कुमार गुप्ता, आरके उप्पल, कैसर आलम, मोहम्मद तारीफ आदि लोग उपस्थित थे. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआइ) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ युनूस अंसारी ने अजीजपुर की घटना पर बयान जारी कर कहा कि अगर प्रशासन सही वक्त पर पहुंच जाता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. उन्होंने सरकार से मृतक के परिजन को पेंशन दिये जाने व उनके बच्चों को सरकारी नौकरी देने की मांग की.