आमने-सामने भिड़े टैंकर व पिकअप, ड्राइवर जख्मी

जीरो माइल चौक की घटना- दोनों वाहन के चालक-खलासी जख्मी- टैंकर में भरा डीजल सड़क पर बहा -छपरा का है पिकअप का चालकमुजफ्फरपुर. एनएच 28 पर जीरो माइल चौक पर गुरुवार की रात समस्तीपुर की ओर से आ रहे एक टैंकर व पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इससे डीजल भरा टैंकर सड़क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:02 PM

जीरो माइल चौक की घटना- दोनों वाहन के चालक-खलासी जख्मी- टैंकर में भरा डीजल सड़क पर बहा -छपरा का है पिकअप का चालकमुजफ्फरपुर. एनएच 28 पर जीरो माइल चौक पर गुरुवार की रात समस्तीपुर की ओर से आ रहे एक टैंकर व पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इससे डीजल भरा टैंकर सड़क के किनारे एक ओर पलट गया. पिकअप भी दूसरे किनारे में पलट गया. इसमें दोनों गाड़ी के ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. स्थानीय लोगों ने जख्मी टैंकर चालक व खलासी को निजी अस्पताल में भरती कराया. पिकअप के चालक लोटन कुमार को पुलिस ने एसकेएमसीएच में भरती कराया है. वह छपरा जिला का रहने वाला है. टैंकर पलटने के कारण उसमें लोड डीजल सड़क पर बह गया. सदर पुलिस ने घटना के बाद लगे जाम को हटाकर मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version