पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिए डीएम ने की अनुशंसा
मुजफ्फरपुर. बीपीएल सूची में गड़बड़ी कर राशि के बंदर बांट करने वाले पारू के जय मल डुमरी के पंचायत सचिव रामाधार सिंह पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. पंचायत सचिव पर निगरानी थाना कांड संख्या 58 / 2009 में केस दर्ज किया गया था. निगरानी की रिपोर्ट में बीपीएल सूची में अनियमितता की पुष्टि […]
मुजफ्फरपुर. बीपीएल सूची में गड़बड़ी कर राशि के बंदर बांट करने वाले पारू के जय मल डुमरी के पंचायत सचिव रामाधार सिंह पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. पंचायत सचिव पर निगरानी थाना कांड संख्या 58 / 2009 में केस दर्ज किया गया था. निगरानी की रिपोर्ट में बीपीएल सूची में अनियमितता की पुष्टि हुई है. डीएम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अभियोजन चलाने की स्वीकृति दी है.