हथौड़ी में चंदा को लेकर मारपीट, तनाव

हथौड़ी. थाना क्षेत्र लालपुर गांव में गुरुवार को जबरन चंदा वसूली को लेकर जूता व्यवसायी मो मंजार आलम उर्फ गुलाब को बोलेरो से उतारकर मारपीट की. इस संबंध में व्यवसायी ने थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत की है. आवेदन में बताया गया है कि वह अपनी बेटी को बीए पार्ट वन का परीक्षा दिलाकर लौट रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 11:02 PM

हथौड़ी. थाना क्षेत्र लालपुर गांव में गुरुवार को जबरन चंदा वसूली को लेकर जूता व्यवसायी मो मंजार आलम उर्फ गुलाब को बोलेरो से उतारकर मारपीट की. इस संबंध में व्यवसायी ने थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत की है. आवेदन में बताया गया है कि वह अपनी बेटी को बीए पार्ट वन का परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे. रास्ते में लालपुर स्कूल के पास पंद्रह बीस लड़के सड़क पर बैरियर लगा कर जबरन चंदा वसूल रहे थे. जब उनकी गाड़ी वहां पहुंची तो लड़कों ने चारों तरफ से घेर कर चंदा मांगने लगे. उन्होंने जेब से 11 रुपये निकालकर दिया. इसी दौरान दो-तीन लड़कों ने उन्हें गाड़ी से बाहर उतार कर मारपीट करने लगे. इधर घटना के बाद दो गुटो में तनाव उत्पन्न हो गया है. थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि दो पुलिस अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजा गया था. चंदा वसूलने वाले भाग फरार हो गये थे. आवेदन के आलोक में पुलिस कार्रवाई करेगी. हथौड़ी में जवानों ने किया फ्लैग मार्च हथौड़ी. सरैया के अजीजपुर की घटना को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया.

Next Article

Exit mobile version