इलाज करा कर लौटे घायल
वरीय संवाददाता, अजीजपुर अजीजपुर कांड में सकीला खातून, जावेद अली, इम्तेयाज, हसीबुल खातून, तनवीर आलम को उपद्रवियों ने पीटकर जख्मी कर दिया था. सभी लोग घायल अवस्था में ही गांव छोड़ कर भागे थे. इनका इलाज लालगंज स्थित डॉ सियाराम के यहां चल रहा था. जब स्थिति सामान्य हुई तो यह लोग गुरुवार को गांव […]
वरीय संवाददाता, अजीजपुर अजीजपुर कांड में सकीला खातून, जावेद अली, इम्तेयाज, हसीबुल खातून, तनवीर आलम को उपद्रवियों ने पीटकर जख्मी कर दिया था. सभी लोग घायल अवस्था में ही गांव छोड़ कर भागे थे. इनका इलाज लालगंज स्थित डॉ सियाराम के यहां चल रहा था. जब स्थिति सामान्य हुई तो यह लोग गुरुवार को गांव में लौट आये. इसके बाद घायलों की स्थिति देख आसपास की महिला व पुरुष एकत्र हो गये. सबने एक दूसरे के गले लगकर खूब रोया. फिर कहा, अल्लाह ने बचा दिया. यह बहुत बड़ी रहमत है. सकीला व हसीबुल का हाथ टूटा है. बाकी लोगों का सिर में चोट है. सरैया पीएचसी के कई चिकित्सक व कर्मी यहां पीडि़त परिवारों का इलाज करते रहे. लोगों का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर के नेतृत्व में चल रहा है. उन्होंने बताया कि यहां दो एंबुलेंस है. सभी में चिकित्सा कर्मी मौजूद हैं. दर्द निवारक दवा, एंटीबॉयोटिक, दस्त ठीक होने वाली दवा इस एंबुलेंस में मौजूद है.